दुर्ग। प्रार्थी धर्म सिंह पिता दर्शन सिंह निवासी सिंधिया नगर दुर्ग के पोलसायपारा दुर्ग स्थित नवजोत मोबाइल दुकान में दिनांक 18.01.2021 के दरमियानी रात को विभिन्न कंपनी के 11 मोबाइल नए पुराने एवं 10 डमी मोबाइल 10 नागदा मी मोबाइल एवं नकदी रकम ₹3800/- जुमला कीमती ₹97800/- की चोरी की रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 58/2021 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी राजेश बागड़े के नेतृत्व में चोरी गए माल मशरूका एवं आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित कर विवेचना के दौरान दो अपचारी बालको से उक्त चोरी के मोबाइल एवं नगदी रकम जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक राधेश्याम ज्वेलरी, आरक्षक भीम सिंह यादव एवं खुर्रम बख़्श का योगदान रहा।
