Home छत्तीसगढ़ फिरौती के लिए अपहरण: झारखंड से युवक बरामद, भिलाई की युवती समेत दो आरोपी दबोचे गए

फिरौती के लिए अपहरण: झारखंड से युवक बरामद, भिलाई की युवती समेत दो आरोपी दबोचे गए

Dream11 के नाम पर झांसा देकर रांची बुलाया, क्रिकेट सट्टे में नुकसान के बाद बंधक बना कर की फिरौती की मांग

by admin

भिलाई। थाना वैशाली नगर में दर्ज अपहरण और फिरौती के एक गंभीर मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। घटना में शामिल युवती भिलाई की रहने वाली सिमरन कौर (21 वर्ष) और झारखंड के बोकारो निवासी राहुल पासवान (24 वर्ष) को पकड़ा गया है।

प्रकरण में प्रार्थी प्रहलाद शाह द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके भतीजे रजत शाह का अपहरण कर अज्ञात आरोपियों द्वारा ₹5,00,000/- की फिरौती मांगी जा रही है। मामला थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 139/2025, धारा 351(4) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध किया गया, जिसमें बाद में धारा 140(ए), 61(2) बीएनएस भी जोड़ी गई।

तकनीकी जांच से मिला सुराग, बोकारो पहुंची पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए वैशाली नगर पुलिस और ACCU टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों का लोकेशन बोकारो, झारखंड ट्रेस किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम बोकारो रवाना हुई, जहाँ से संदेही राहुल पासवान को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि राहुल और उसकी दोस्त सिमरन ने मिलकर रजत शाह को क्रिकेट सट्टे में हुए ₹5 लाख के नुकसान की भरपाई के लिए बंधक बनाया और उसके परिजनों से व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए फिरौती मांगी।

Dream11 के नाम पर फंसाया, फिर मारपीट कर मांगी फिरौती

अपहृत रजत शाह ने पुलिस को बताया कि उसे Dream11 में ऑपरेटर की नौकरी का झांसा देकर रांची बुलाया गया था, जहाँ से उसे बोकारो ले जाया गया। वहाँ आरोपी सट्टेबाजी में लिप्त थे। जब रजत को सच्चाई का पता चला कि यह Dream11 का वैध प्लेटफॉर्म नहीं बल्कि अवैध क्रिकेट बैटिंग एप “रेड्डी अन्ना” से जुड़ा सट्टा है, तो उसने काम करने से मना कर दिया।

इसके बाद आरोपियों ने उसे बंधक बना लिया, मारपीट की और परिजनों से फिरौती मांगनी शुरू कर दी।

पतरातू स्टेशन से रेस्क्यू, सिमरन भी गिरफ्त में

पुलिस को इनपुट मिला कि आरोपी रजत को लेकर पतरातू स्टेशन की ओर जा रहे हैं। घेराबंदी कर पुलिस ने रजत को सकुशल छुड़ाया और मुख्य आरोपी सिमरन कौर को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है।

भिलाई से जुड़े हैं सट्टेबाजों के तार

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सिमरन कौर के संबंध भिलाई के कई क्रिकेट सट्टेबाजों से हैं, और वह उनके संपर्क में रहकर इस अवैध गतिविधि में शामिल थी।

पुलिस की सराहनीय कार्यवाही

इस पूरे ऑपरेशन में थाना वैशाली नगर पुलिस और एसीसीयू टीम की भूमिका सराहनीय रही। आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Share with your Friends

Related Posts