पायलटों द्वारा आवश्यक सावधानी बरती जा रही
एअर इंडिया ने हाल ही में परिचालन संबंधी परेशानी का सामना किया है। पिछले छह दिनों में इसकी कम से कम 83 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद हुई हैं। जारी बयान में कहा गया है कि इंजीनियरिंग स्टाफ और एअर इंडिया के पायलटों द्वारा आवश्यक सावधानी बरती जा रही है।
इस बीच एअर इंडिया ने रख-रखाव और तकनीकी कारणों से बुधवार को अपनी तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद कर दिया। इनमें से दो उड़ानें यात्रियों के विमान में चढ़ने के बाद रद की गईं। एयरलाइन ने कहा है कि उसे 18 जून की अपनी टोरंटो-दिल्ली उड़ान एआइ188 को रख-रखाव और परिचालन के लिए निर्धारित मानदंडों के तहत रद करना पड़ा। उड़ान रद होने के बाद विमान में पहले से सवार यात्रियों को उतार दिया गया। इसके अलावा दुबई से दिल्ली की उड़ान एआइ 996 को तकनीकी कारणों से रद कर दिया गया।
यात्रियों को विमान में चढ़ने के बाद उतार दिया गया
यात्रियों को विमान में चढ़ने के बाद उतार दिया गया। वहीं, बाली हवाई अड्डे के पास ज्वालामुखी विस्फोट की सूचना के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से जाने वाली उड़ान एआइ 2145 को भी रद कर दिया गया। इसे बीच रास्ते से ही दिल्ली लौटने की सलाह दी गई थी। विमान सुरक्षित दिल्ली वापस आ गया। यहां सभी यात्रियों को उतार लिया गया।
हैदराबाद हवाई अड्डे पर बम होने की सूचना फर्जी निकली
हैदराबाद स्थित बेगमपेट हवाई अड्डे में बम होने की सूचना ईमेल के जरिये दी गई। जांच के बाद यह सूचना फर्जी पाई गई। हवाई अड्डा प्राधिकरण को बुधवार सुबह ईमेल मिला। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने हवाई अड्डे की अच्छी तरह से तलाशी ली। जांच के दौरान अग्निशमन सेवा को भी तैनात किया गया। बम की सूचना फर्जी पाई गई। मामले की जांच की जा रही है।