Home छत्तीसगढ़ वन मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

वन मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

by admin

रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री  केदार कश्यप ने प्रदेशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि यह पावन अवसर हमें उन वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान, साहस और शौर्य की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी का अमूल्य उपहार दिया। उन्होंने इस मौके पर लोगों से विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए पर्यावरण संरक्षण, जलवायु संतुलन और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और संवर्धन में सहभागी बनने का संकल्प लेने का आह्वान किया है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण की सौगात दे सकें।

Share with your Friends

Related Posts