Home छत्तीसगढ़ एनटीपीसी नवा रायपुर में देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

एनटीपीसी नवा रायपुर में देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

by admin

रायपुर। एनटीपीसी नया रायपुर ने 15 अगस्त, 2025 को देशभक्ति के उत्साह के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। अपने कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि,  ई. सत्य फणी कुमार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (डब्ल्यूआर-II), एनटीपीसी ने तिरंगा फहराया।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए,  फणी कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व और नवाचार एवं दक्षता से प्रेरित होकर किफायती, कुशल और पर्यावरण-अनुकूल तरीके से विश्वसनीय विद्युत एवं ऊर्जा परिवर्तन समाधान प्रदान करके देश के विकास में एनटीपीसी के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा पर एनटीपीसी के फोकस और भविष्य के अवसरों पर भी प्रकाश डाला।

इसके अलावा, मुख्य अतिथि ने यूएसएससी (एकीकृत साझा सेवा केंद्र), परिचालन सेवाएँ, वाणिज्यिक, स्टेशन इंजीनियरिंग, सुरक्षा, राख नई पहल, सीएसआर आदि क्षेत्रों में उपलब्धियों पर बात की।

उन्होंने पश्चिमी क्षेत्र ।। स्टेशनों (छत्तीसगढ़ में कोरबा, लारा और सीपत और मध्य प्रदेश में गाडरवारा और खरगोन) की संयंत्र प्रदर्शन, परियोजना निष्पादन, वाणिज्यिक क्षेत्र में उपलब्धि, नई पहल और पुरस्कार और मान्यता प्राप्त करने में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सराहना की।

समारोह का मुख्य आकर्षण देशभक्ति थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम था, जो अर्पिता महिला समिति के सहयोग से आयोजित किया गया था, जिसमें बच्चों ने नृत्य, गायन और स्कीट का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर 40 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहनीय पुरस्कारों और स्वास्थ्य चैंपियन पुरस्कार-2025 भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में यूएसएससी के कार्यकारी निदेशक  नीरज जलोटा, अर्पिता महिला समिति के पदाधिकारी और सदस्यः मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts