Home देश-दुनिया रात के अंधेरे में गुटुर गू करते पकड़े गए गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, फिर गांववालों ने सरेआम दी ऐसी सज़ा कि दोनों…

रात के अंधेरे में गुटुर गू करते पकड़े गए गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, फिर गांववालों ने सरेआम दी ऐसी सज़ा कि दोनों…

by admin

वैशाली(ए)। बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा गांव से दशहरा की रात एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दो प्रेमी जोड़ों को देर रात रंगे हाथों पकड़ने के बाद गांव के दबंगों ने न सिर्फ उनकी जबरन शादी करवा दी बल्कि उनकी जमकर पिटाई भी की। इस पूरी घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे इलाके में सनसनी मच गई है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार यह घटना दशहरा की रात उस समय हुई जब दो चचेरे भाई अपनी चचेरी प्रेमिकाओं से मिलने के लिए गांव पहुंचे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक लड़कियां कुशवाहा जाति की हैं जबकि लड़के सहनी जाति के हैं। चारों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन हैं और उनके परिवार करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर रहते हैं।

बताया गया है कि यह प्रेम प्रसंग डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था और गांव में इसके चर्चे पहले से थे। पकड़े गए लड़कों की पहचान छतवारा चौक निवासी 22 वर्षीय हनुमान कुमार और 21 वर्षीय करण कुमार के रूप में की गई है।

जबरन शादी और सरेआम पिटाई

गांव वालों ने जब चारों को रंगे हाथों पकड़ा तो दबंगों ने उन्हें मौका-ए-वारदात पर ही शादी करने के लिए मजबूर कर दिया। शोर-शराबा सुनकर दोनों लड़कियों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और गांववालों की मदद से जबरन शादी करवा दी। शादी के बाद ग्रामीणों ने दोनों लड़कों और लड़कियों की जमकर पिटाई शुरू कर दी। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रेमी जोड़ों को धक्का-मुक्की और थप्पड़ मारते हुए पीटा गया।

पुलिस अब तक बेखबर

घटना को घटे हुए चार दिन बीत चुके हैं लेकिन महुआ थाना पुलिस इससे अब तक बेखबर है। थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने कहा है कि उन्हें इस पूरे मामले की कोई जानकारी नहीं है और न ही उन्हें कोई शिकायत मिली है। उन्होंने वायरल वीडियो की सूचना होने से भी इनकार किया है। इस घटना ने प्रेम प्रसंग के नाम पर कानून को हाथ में लेने और मानवाधिकारों के हनन जैसे गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share with your Friends

Related Posts