102
छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी (Savitri Mandavi) को अपना उम्मीदवार बनाया है। भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर सावित्री मंडावी ने पार्टी आलाकमान को धन्यवाद दिया है। मनोज मंडावी की आकस्मिक निधन के बाद भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट की सीट खाली हुई है। इधर, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम को प्रत्याशी घोषित किया है।