Home देश-दुनिया अगर कोई हमारी तरफ आंख उठाएगा तो उसको घर में घुसकर दिया जाएगा जवाब: जेपी नड्डा

अगर कोई हमारी तरफ आंख उठाएगा तो उसको घर में घुसकर दिया जाएगा जवाब: जेपी नड्डा

by admin

नईदिल्ली(ए)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश गौरवान्वित व सुरक्षित महसूस करता है।

जयपुर के एक दिवसीय दौरे पर आए जेपी नड्डा हवाई अड्डे पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश गौरवान्वित महसूस करता है। सुरक्षित महसूस करता है। नए आयाम व नयी परिभाषा के साथ खड़ा है।” उन्होंने कहा, ‘‘हम सब लोग जहां प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं वहीं भारतीय सेना के शौर्य को भी बधाई व शुभकामनाएं देते हैं।”

‘अगर कोई हमारी तरफ आंख उठाएगा तो… ‘
नड्डा ने कहा, ‘‘याद रखना, ऑपरेशन सिंदूर रुका नहीं है। ये चलता रहेगा। जब तक पाकिस्तान की निगाहें गलत रहेंगी उसको जवाब दिया जाता रहेगा।” उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर ने इस बात को सिद्ध कर दिया है कि अगर कोई हमारी तरफ आंख उठाएगा तो उसको सीधा जवाब घर में घुसकर दिया जाएगा।”

’22 मिनट में 9 आतंकवादी ठिकानें ध्वस्त’
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए जो भारत की फौज की ताकत, उसका शौर्य, उसकी सोच और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की क्षमता को बताता है।” नड्डा ने कहा, ‘‘उन्होंने स्पष्ट कहा था कि इस बार कुछ बड़ा होगा और बड़ा ऐसा हुआ कि 22 मिनट में नौ आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया।”

Share with your Friends

Related Posts