39
रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सात जुलाई को छत्तीसगढ़ आएंगे। इस बीच वह विशेष विमान से अंबिकापुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर यहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा मैनपाट जाएंगे। जानकारी के मुताबिक 7 से 9 जुलाई को मैनपाट में होने वाले प्रदेश के भाजपा विधायक और सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन करेंगे। इस प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने वाले प्रदेश से ज्यादातर मंत्री, विधायक और सांसद रविवार की रात तक पहुंच जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार की रात ट्रेन से को अंबिकापुर पहुंच गए है। तीन दिनों के प्रशिक्षण वर्ग के लिए एक दर्जन यानी 12 सत्र तय किए गए हैं। हर सत्र के लिए अलग-अलग वक्त्ता होंगे।