नईदिल्ली(ए)। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम सुचारु रूप से चल रहा है। 24 जून के आदेश के बाद से प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ी है और अब तक तीन करोड़ से अधिक गणना फॉर्म एकत्र किए गए हैं। 77,895 बीएलओ घर-घर जाकर लोगों को फॉर्म भरने में मदद कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने शनिवार को बयान जारी किया कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है, इसके बावजूद न जाने क्यों विपक्षी नेता इस प्रक्रिया को लेकर भ्रम पैदा करने में जुटे हैं। आयोग के मुताबिक सोमवार शाम 6 बजे तक तीन करोड़ से अधिक गणना फॉर्म प्राप्त हुए जो बिहार में 24 जून तक पंजीकृत कुल 7,89,69,844 मतदाताओं का करीब 37 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में ही 1,18,49,252 गणना फॉर्म जमा किए गए हैं। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि में अभी भी 18 दिन शेष हैं। आयोग के मुताबिक निर्वाचकों के सक्रिय सहयोग से यह कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। प्राप्त निर्देशों के अनुसार, 1 अगस्त 2025 को जारी होने वाली प्रारूप निर्वाचक नामावली में उन व्यक्तियों के नाम शामिल किए जाएंगे, जिनके गणना फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं।
आयोग के मुताबिक एसआईआर को सफलतापूर्वक समय पर पूरा करने के लिए 20,603 नए बीएलओ नियुक्त किए जा रहे हैं। लगभग 4 लाख स्वयंसेवक, जिनमें सरकारी पदधारी, एनसीसी कैडेट और एनएसएस के सदस्य शामिल हैं, एसआईआर प्रक्रिया में बुजुर्गों, दिव्यांगों, बीमार और कमजोर लोगों की सुविधा के लिए फील्ड में काम कर रहे हैं।
24 घंटे में रिकॉर्ड 1.18 करोड़ फॉर्म एकत्र
बिहार ने मतदाता पुनरीक्षण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में 24 घंटे में रिकाॅर्ड एक करोड़ मतदाताओं ने फार्म जमा कराए। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि में 18 दिन हैं। फॉर्म अपलोड करने का काम भी साथ-साथ चल रहा है। सोमवार शाम तक 7.90 करोड़ मतदाताओं में से 11.26 प्रतिशत फॉर्म अपलोड किए जा चुके हैं। आंशिक रूप से भरे गए फॉर्म ईसीआई पोर्टल के साथ-साथ ईसीआईनेट एप पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। भरे हुए फॉर्म को मतदाता स्वयं ईसीआईनेट एप पर अपलोड कर सकते हैं।
आयोग ने फैक्ट चेक नाम से शुरू की ऑनलाइन सेवा
चुनाव आयोग ने बिहार में एसआईआर को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियों के बीच निष्पक्षता और पारदर्शिता कायम करने के लिए खास ऑनलाइन फैक्ट चेक सेवा शुरू की है। सोशल मीडिया पोस्ट में आयोग ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अब सीधे रिकॉर्ड तक पहुंच होगी। किसी भी संशय या भ्रम की स्थिति में आयोग की इस सेवा पर सोशल मीडिया में चल रही तरह तरह की खबरों का फैक्ट चेक किया जा सकेगा।
बिहार में मतदाता सूची की गहन समीक्षा पर जारी सियासी घमासान के बीच अब चुनाव आयोग ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो जारी किया है। चुनाव आयोग ने अभिनेता का यह वीडियो बिहार के मतदाताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के प्रति जागरूक करने के लिए जारी किया है। रविवार को आयोग की ओर से जारी इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी कह रहे हैं कि लोगों को सोचने से रोक नहीं सकते, लेकिन लोगों की सोच बदलने की कोशिश जरूर कर सकते हैं। 21 सेकेंड के इस वीडियो में चुनाव आयोग ने एसआईआर पर बिहार के मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश की है। वीडियो में चुनाव आयोग ने कहा, तो सोच बदलिए, भ्रम छोड़िए। 11 दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज अपने बीएलओ को दीजिए। वोट करना है तो फॉर्म भरना है।