Home फीचर्ड राशिफल 11 जुलाई: वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि वालों को करियर-कारोबार में सफलता के प्रबल योग, जानें दैनिक राशिफल

राशिफल 11 जुलाई: वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि वालों को करियर-कारोबार में सफलता के प्रबल योग, जानें दैनिक राशिफल

by admin

आज का राशिफल की गणना करते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ पंचांग का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल है या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं।

मेष (Aries)

आज का दिन मेहनत का फल देने वाला रहेगा. कारोबार में नए तालमेल बनेंगे और दोस्तों के साथ किया गया साझेदारी वाला कार्य लाभ देगा. पूर्व निर्धारित योजनाएं आसानी से पूरी होंगी. जोखिम से बचना ही समझदारी होगी. आपकी योजनाएं दूसरों को प्रभावित करेंगी. शुभांक: 2, 4, 6

वृषभ (Taurus)

आज जरूरी कार्य समय पर पूरे करने की कोशिश करें. आय-व्यय संतुलित रहेगा. कार्य में आ रही रुकावटें दूर होंगी. बाहरी और भीतरी सहयोग से स्थिति सुधरेगी. विवादों से दूर रहकर कार्य पर ध्यान देना लाभकारी रहेगा. लेन-देन की अड़चनें समाप्त होंगी. शुभांक: 2, 4, 5

मिथुन (Gemini)

राजकीय लाभ और पैतृक संपत्ति से फायदा संभव है. मेहमानों का आगमन होगा. पुरानी गलतियों का पछतावा हो सकता है. छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. मेलजोल से कार्य में सफलता मिलेगी. शुभांक: 6, 8, 9

कर्क (Cancer)

आय के नए स्रोत बन सकते हैं. संतान की उन्नति से प्रसन्नता मिलेगी. महिला सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा. आत्ममंथन करें. मेलजोल से काम पूरे होंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. नई जिम्मेदारियां मिलने की संभावना है. शुभांक: 3, 6, 8

सिंह (Leo)

आशा और जोश से कार्यक्षमता बढ़ेगी. आगे बढ़ने के नए अवसर मिलेंगे. किसी प्रिय वस्तु या नए वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है. सामाजिक व धार्मिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पुराने मित्रों से मिलन होगा. विवादों से दूर रहें. शुभांक: 3, 5, 7

कन्या (Virgo)

आवेग में लिए गए फैसले पछतावे का कारण बन सकते हैं. कार्य की अधिकता से थकान और मानसिक तनाव रहेगा. करीबी लोग नुकसान पहुंचा सकते हैं. योजनाओं में बदलाव की संभावना है. बाहरी सहयोग की अपेक्षा बनी रहेगी. शुभांक: 1, 4, 6

तुला (Libra)

आलस्य छोड़ कार्य के प्रति सक्रिय रहें. सहयोग से काम पूरे होंगे. भाई-बहनों के साथ संबंध मधुर होंगे. व्यापार में तालमेल बनेगा और लाभ की संभावना रहेगी. पुराने कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरे होंगे. उत्साह से दिन बेहतर रहेगा. शुभांक: 4, 7, 8

वृश्चिक (Scorpio)

भाई-बहनों से मतभेद हो सकते हैं. जोखिम से दूर रहें. बिना वजह की बातों में समय न गंवाएं. मानसिक भ्रम और तर्क-वितर्क से बचें. जरूरी कार्य समय पर पूरा करें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन व्यापार में थोड़ी मंदी रह सकती है. शुभांक: 2, 5, 7

धनु (Sagittarius)

अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. समय की बर्बादी से बचें और अपने कार्य पर फोकस करें. कार्यक्षेत्र में कुछ रुकावटें आ सकती हैं. विरोधी सक्रिय हो सकते हैं. पारिवारिक मतभेद की स्थिति बन सकती है. शुभांक: 3, 6, 8

मकर (Capricorn)

अचल संपत्ति से लाभ मिल सकता है. परिश्रम से सफलता मिलेगी. आवास और वाहन की सुविधा मिलेगी. कर्ज या रोग से मुक्ति संभव है. बचत और योजनाबद्ध खर्च से लाभ होगा. परिवार से सहयोग प्राप्त होगा. शुभांक: 3, 5, 7

कुंभ (Aquarius)

व्यापार में आ रही दिक्कतें धीरे-धीरे दूर होंगी. बीते दिन का परिश्रम आज फल देगा. लेन-देन में स्पष्टता रखें. स्वास्थ्य पर खर्च संभव है. नौकरी में पदोन्नति की संभावना है. चापलूसों से बचें. व्यापार थोड़ा धीमा रह सकता है. शुभांक: 3, 5, 7

मीन (Pisces)

संतोष से सफलता प्राप्त होगी. नौकरी में स्थिति सामान्य बनी रहेगी. शिक्षा क्षेत्र में कुछ उदासीनता हो सकती है. व्यापार में बढ़त और अच्छा लाभ मिलेगा. बुद्धि और पराक्रम से कार्य सिद्ध होंगे. कुछ उलझनों के बावजूद यश और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. शुभांक: 3, 5, 7

Share with your Friends

Related Posts