Home देश-दुनिया सहेली के घर जा रही नाबालिग को अगवा किया, फिर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, चीखों से गूंजा इलाका

सहेली के घर जा रही नाबालिग को अगवा किया, फिर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, चीखों से गूंजा इलाका

by admin

पुरी(ए)। ओडिशा के पुरी जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ कुछ बदमाशों ने एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। घटना के समय पीड़िता अपनी सहेली के घर जा रही थी। लड़की 70 प्रतिशत तक झुलस चुकी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हमले के बाद चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाई और गंभीर रूप से घायल लड़की को अस्पताल पहुंचाया। लड़की की नाजुक हालत को देखते हुए उसे भुवनेश्वर के एम्स (AIIMS) में रेफर कर दिया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

परिजनों ने बताई आपबीती

पीड़िता के भाई ने बताया, “मेरी बहन सुबह किताबें लेकर अपनी सहेली के घर जा रही थी। तभी रास्ते में 3 लोगों ने उसे अगवा कर लिया और घर से करीब 500 मीटर दूर नदी के पास ले जाकर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हमें नहीं पता कि यह हमला क्यों किया गया। हमने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है।”

सरकार ने लिया संज्ञान, उपमुख्यमंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

घटना की सूचना मिलते ही राज्य की उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा ने इस पर गहरा दुख और रोष व्यक्त किया है। उन्होंने ऐलान किया है कि पीड़िता के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। साथ ही, उन्होंने पुलिस प्रशासन को दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

उपमुख्यमंत्री परिदा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बलंगा इलाके में कुछ बदमाशों द्वारा सड़क पर पेट्रोल डालकर एक 15 वर्षीय लड़की को आग लगाने की खबर सुनकर मैं दुखी और स्तब्ध हूं। लड़की को तुरंत भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके इलाज की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सभी मेडिकल खर्च सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे।”

गौरतलब है कि यह भयावह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ ही दिन पहले एक अन्य मामले में, कॉलेज के विभागाध्यक्ष (HOD) के कथित यौन उत्पीड़न से परेशान होकर एक 20 वर्षीय B.Ed की छात्रा ने आत्मदाह कर लिया था, जिसकी इलाज के दौरान भुवनेश्वर एम्स में ही मौत हो गई थी। आरोप है कि छात्रा ने कई बार कॉलेज प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Share with your Friends

Related Posts