Home छत्तीसगढ़ राखी की खुशबू से महका युथ सिख सेवा समिति कार्यालय, भाई इंद्रजीत सिंग को बहनों ने बांधी राखी

राखी की खुशबू से महका युथ सिख सेवा समिति कार्यालय, भाई इंद्रजीत सिंग को बहनों ने बांधी राखी

by admin

भिलाई। आज युथ सिक्ख सेवा समिति कार्यालय हथखोज में अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग छोटू द्वारा रक्षाबंधन पर्व के एक दिन पहले राखी बांधने का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में माताएं, बहनें शामिल हुई। माताओं बहनों ने युवा ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंग के दोनों कलाईयों में रॉखी बांधी और बड़ों ने अपना आर्शिवाद दिया और छोटों को भाई इंद्रजीत ने स्नेह व आर्शिवाद दिया। सिक्ख समाज की माताओं बहनों ने कार्यालय पहुंचकर भाई इंद्रजीत को रॉखी बांधी और पंजाबी गानों की धुन पर गिद्दा व डांस भी बहनों ने व भाई इंद्रजीत द्वारा किया गया। काफी खुशनुमा माहौल में रॉखी कार्यक्रम संपन्न हुआ। एक उनके फोटोयुक्त हैप्पी रक्षाबंधन वाली रॉखी चर्चा का विषय बना रहा जिसमें भाई इंद्रजीत सिंग का फोटो था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रांसपोटर मलकीत सिंग लल्लू, अनिल चौधरी, जोगाराव, निम्मे, शानू, युवा ट्रांसपोटर यश सिंग एवं बड़ी संख्या में माताएं,बहनें शामिल हुए।

Share with your Friends

Related Posts