27
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी 41 जिलों के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के नये अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची तत्काल प्रभाव से लागू होगी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े स्तर पर संगठनात्मक फेरबदल किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने शुक्रवार को राज्य के जिला कांग्रेस कमेटियों के नए अध्यक्षों की नियुक्तियों को मंजूरी देते हुए लिस्ट जारी की है। 41 शहर और ग्रामीण अध्यक्षों की सूची जारी की गई है, जिसमें रायपुर शहर से श्रीकुमार शंकर मेनन और रायपुर ग्रामीण में राजेंद्र पप्पू बंजारे को अध्यक्ष बनाए गए हैं।

