नईदिल्ली(ए)। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने रविवार को कहा कि तमिलनाडु के लोग डीएमके सरकार की प्रशासनिक विफलताओं से असंतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भ्रष्टाचार मुक्त और समृद्ध तमिलनाडु के दृष्टिकोण को हर घर और हर मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
नवीन तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने पेरूर पटीश्वरार मंदिर और प्रसिद्ध मरुधमलाई मुरुगन मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। उनके साथ भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन, पूर्व भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई और अन्य वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद थे।
मंदिर में पूजा करके की दिन की शुरुआत
उन्होंने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर लिखा, “आज की शुरुआत पवित्र पेरूर पटीश्वरार मंदिर में पूजा-अर्चना से हुई। अपनी समृद्ध विरासत, भव्य वास्तुकला और शांत वातावरण के साथ यह प्राचीन शिव मंदिर श्रद्धा से भर देता है और मन को शांति प्रदान करता है। भगवान शिव हम सभी को आशीर्वाद दें और हमें धर्म के मार्ग पर मार्गदर्शन करें।” उन्होंने मंदिर दर्शन की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।