ग्वालियर(ए)। राजमाता विजयाराजे सिंधिया एअरपोर्ट ग्वालियर पर शनिवार दोपहर बड़ा विमान हादसा टल गया। बेंगलुरु से ग्वालियर पहुंचे एअर इंडिया के बोइंग 92742 विमान में लैंडिंग के वक्त जोरदार झटके लगने लगे। पायलट ने तुरंत ही विमान को उतरने से रोक लिया। पायलट ने दोबारा विमान उतारने की कोशिश की तो पहले प्रयास के मुकाबले कहीं ज्यादा तेज झटके लगे। इस दौरान विमान के यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लैंडिंग इतनी खतरनाक थी कि सीटों से लाइफ जैकेट तक बाहर आ गईं।
विमान शनिवार सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर बेंगलुरु से रवाना होकर दो बजकर 30 मिनट पर ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचा। लैंडिंग के समय रनवे को टच करते ही विमान झटका खाने लगा। पायलट ने तुरंत ही विमान को टेकऑफ कर लिया।
दाहिनी विंग का एक हिस्सा ढंग से नहीं खुला
कुछ मिनट बाद दोबारा उतरते समय भी विमान असामान्य गति से रनवे पर आया। यात्रियों के अनुसार तेज झटके लगे। यात्रियों का कहना है कि लैंडिंग के समय विमान की दाहिनी विंग का एक हिस्सा ढंग से नहीं खुला, जिससे स्पीड नियंत्रित नहीं हो पाई।
एक यात्री ने आरोप लगाया कि विमान की गति बेहद तेज थी और बिल्कुल भी स्मूथ लैंडिंग नहीं हुई। यात्रियों का कहना है कि क्रू और पायलट की ओर से न तो किसी तरह का ऐलान किया गया और न ही स्थिति को लेकर जानकारी दी गई। इस कारण घबराहट और बढ़ गई।
एअरपोर्ट अथारिटी से शिकायत कर मांगा जवाब
घटना के बाद यात्रियों ने एअरपोर्ट अथारिटी को लिखित शिकायत दी और एअर इंडिया से जवाब मांगा। यात्रियों ने मांग की है कि जांच कर जिम्मेदारी तय की जाए। उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया पहले से अहमदाबाद हादसे को लेकर आलोचना झेल रही है। 12 जून को एयर इंडिया का बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 242 यात्रियों की मौत हुई थी।