47
रायपुर। 1994 बैच के आईएएस अफसर विकास शील अब प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार के समान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। विकासशील एशियाई डेवलपमेंट बैंक (ADB) मनीला में कार्यकारी निदेशक (Executive Director) के पद पर तैनात थे, जहां से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल के बाद वापस बुलाया गया था।
वे रायपुर और बिलासपुर जैसे बड़े जिलों में कलेक्टर रहे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ शासन में उद्योग, वित्त, स्वास्थ्य और सामान्य प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण विभागों का दायित्व भी संभाला है।