नईदिल्ली(ए)। एशिया कप टी20 2025 के फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है। यह मुकाबला आज दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि जंग के जैसा होगा। इसी संस्करण में ग्रुप स्टेज और फिर सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान पर जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं, पाकिस्तान पर मनोवैज्ञानिक दबाव साफ नजर आएगा क्योंकि हाल के वर्षों में उसका प्रदर्शन भारत के खिलाफ कमजोर रहा है।
पिछले दो मैच विवादों से भरे रहे
किन खिलाड़ियों के बीच होगी टक्कर?
1. अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव vs हारिस रऊफ
2. शुभमन गिल vs शाहीन शाह अफरीदी
3. हार्दिक पांड्या vs फखर जमां
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और पाकिस्तान के आक्रामक ओपनर फखर जमां के बीच भी एक अहम भिड़ंत देखने को मिल सकती है। हार्दिक अपनी मध्यम गति की गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों की लय तोड़ते हैं और डेथ ओवर्स में बल्ले से भी कमाल करते हैं। वहीं फखर अपने बड़े शॉट्स के लिए जाने जाते हैं। सुपर-4 में फखर हार्दिक की गेंद पर कैच आउट हुए थे, जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था। फाइनल में यह भिड़ंत और दिलचस्प रह सकती है।
4. जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती vs साहिबजादा फरहान
जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती का सामना फाइनल में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज साहिबजादा फरहान से होने वाला है। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है क्योंकि बुमराह अपनी घातक यॉर्कर्स और तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, वहीं वरुण चक्रवर्ती अपनी मिस्ट्री स्पिन से किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं। दूसरी ओर, फरहान पाकिस्तान के लिए लगातार रन बना रहे हैं और अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय गेंदबाज फरहान की बल्लेबाजी को कैसे रोकते हैं और मैच का पासा पलटते हैं।
5. कुलदीप यादव vs मोहम्मद हारिस
स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस के बीच मुकाबला भी दिलचस्प रहेगा। कुलदीप अपनी गूगली और चाइनामैन से बल्लेबाजों को चकमा देते हैं। वह शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं और एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं हारिस की आक्रामक बल्लेबाजी ने पिछले मैच में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। स्पिन के खिलाफ उनकी स्किल्स का असली इम्तिहान कुलदीप लेंगे। कुलदीप का पाकिस्तान के खिलाफ पिछले कुछ मैचों में प्रदर्शन शानदार रहा है।