Home देश-दुनिया शराबियों ने तोड़े रिकॉर्ड ! इस राज्य में पियक्कड़ों ने पी डाली 700 करोड़ की शराब

शराबियों ने तोड़े रिकॉर्ड ! इस राज्य में पियक्कड़ों ने पी डाली 700 करोड़ की शराब

by admin

नईदिल्ली(ए)। तेलंगाना में इस बार दशहरे में शराब की बिक्री ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। त्योहार से ठीक पहले के तीन दिनों में राज्य भर में ₹700 करोड़ से भी अधिक की शराब बेची गई है। यह आंकड़ा पिछले साल के पूरे दशहरा सीजन की बिक्री को भी जल्द ही पार करने वाला है।

गांधी जयंती से पहले स्टॉक फुल

शराब की बिक्री में इस जोरदार उछाल की एक बड़ी वजह गांधी जयंती का ‘ड्राई डे’ भी रहा। 2 अक्टूबर को ड्राई डे पड़ने की खबर सुनते ही शराब प्रेमियों और दुकानदारों ने पहले ही बड़ा स्टॉक जमा करना शुरू कर दिया। नतीजा यह हुआ कि 30 सितंबर को एक ही दिन में रिकॉर्ड ₹333 करोड़ की बिक्री हुई। इसके पहले के दो दिनों में भी ₹367 करोड़ का कारोबार हुआ, जिससे कुल तीन दिनों की बिक्री ₹697.23 करोड़ तक पहुँच गई।

पिछले साल के मुकाबले रिकॉर्ड तोड़ उछाल

आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह बिक्री पिछले साल के मुकाबले असाधारण है। 2024 में दशहरा के पूरे आठ दिनों के सीजन में ₹852.38 करोड़ की शराब बिकी थी। लेकिन इस बार सिर्फ तीन दिनों में ही पिछले साल की कुल बिक्री का 82% लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह उछाल त्योहार की पार्टियों, पारिवारिक जमावड़ों और उत्सव के माहौल के कारण हुआ है। एक शराब दुकानदार ने हंसते हुए कहा, “लोगों ने ड्राई डे से पहले ही सारा स्टॉक खरीद लिया है।”

राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए ‘लिक्विड गोल्ड’

शराब की इस रिकॉर्ड तोड़ बिक्री से राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बड़ा फायदा हो रहा है। तेलंगाना में शराब से होने वाली कमाई, जो 2014 में केवल ₹10,000 करोड़ थी, वह अब 2024-25 में ₹34,600 करोड़ तक पहुँचने का अनुमान है। दशहरा जैसे त्योहार इस ‘लिक्विड गोल्ड’ को चमकाने में अहम भूमिका निभाते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि उत्सव की खुशी में सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी है, वरना ज्यादा शराब पीना त्योहार की मस्ती को खराब कर सकता है।

Share with your Friends

Related Posts