Home छत्तीसगढ़ देश के लिए गर्व का पल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई

देश के लिए गर्व का पल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई

by admin

रायपुर। भारतीय टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से रविवार को यहां आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रन से हराकर इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ वनडे में जीत के सिलसिले को जारी रखा।

भारतीय महिलाओं ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की और वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 12वें मुकाबले में जीत दर्ज कर शत प्रतिशत रिकॉर्ड कायम रखा। विश्व कप में यह पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की पांचवीं जीत है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है। सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, देश के लिए गर्व का पल… आज ICC महिला विश्व कप 2025 के रोमांचक मुकाबले में हमारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैदान पर भारत की अजेय ताकत का परचम लहराया। यह जीत न केवल एक मैच की, बल्कि भारतीय नारी शक्ति के सशक्तिकरण की प्रतीक है। आगामी मुकाबलों में भी यही जज़्बा, यही जोश और जीत का सिलसिला बरकरार रहे, यही शुभकामना। जय हिंद, जय भारत!

Share with your Friends

Related Posts