Home छत्तीसगढ़ नारायणपुर जिले में स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल, भवन निर्माण तथा शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने 8 करोड़ रूपये मंजूर

नारायणपुर जिले में स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल, भवन निर्माण तथा शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने 8 करोड़ रूपये मंजूर

by admin

रायपुर। राज्य शासन द्वारा नारायणपुर जिले में स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल, भवन निर्माण तथा शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु 7 करोड़ 98 लाख 83 हजार हजाए की मंजूरी प्रदान की गई है। यह स्वीकृति जिला खनिज न्यास निधि के तहत की गई है।

गौरतलब है कि दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने बीड़ा उठाया है। स्वीकृत इन राशियों से अब जिले में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के साथ ही नवीन शाला भवन, शौचालय निर्माण और पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ हो सकेगा।

जिला नारायणपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला गोटाजम्हरी, कौशलेनार, नेतानार, इरको, कचोरा, प्राथमिक शाला छोटेफरसगांव, महिमागवाड़ी गायतापारा, कुरूषनार, ज्ञान ज्योति शाला मांझीपारा देवगांव, हाथीबेड़ा, प्राथमिक शाला धौड़ाई, होरादी, तुमेरादी, निरामेटा, तोयामेटा, कदेर, प्राथमिक कन्या आश्रम शाला कंदाड़ी, प्राथमिक बालक आश्रम शाला मुरनार, प्राथमिक शाला कंगाली, प्राथमिक बालक आश्रम शाला कोंगे, बिनागुंडा, उच्च प्राथमिक शाला मण्डाली, मकसोली और मोहंदी में नवीन शाला भवन, अतिरिक्त कक्ष और शौचालय निर्माण कार्य, डीएवी स्कूल नारायणपुर के प्रथम तल में क्लास रूम, लैब, स्टाप रूम एवं शौचालय निर्माण एवं उच्चतर माध्यमिक शाला धौड़ाई, स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल ओरछा एवं कोहकामेटा, उच्च प्राथमिक शाला साकडीबेड़ा, माध्यमिक शाला महिमागवाड़ी में नवीन शाला भवन निर्माण कार्य हेतु 04 करोड़ 54 लाख 76 हजार रूपये स्वीकृति मिली है।

इसी प्रकार आंगनबाड़ी केन्द्र कांकेरबेड़ा, तारागांव, लहसुनपदर, बागडोंगरी, मडागड़ा, छोटेकुम्हारी, टिरकानार, सुलेंगा नयापारा, धौड़ाई 03, दण्डवन खासपारा, दण्डवन नयापारा में भवन निर्माण कार्य हेतु 01 करोड़ 28 लाख 59 हजार रूपये स्वीकृत किया गया है, जिसमें मनरेगा से 88 लाख रूपये और जिला खनिज न्यास निधि से 40 लाख 59 हजार रूपये स्वीकृत किया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्र गुटटापाल, रोहताड़, रायनार, झारा, ममनार, बेड़मा, धुरखेड़ा, तुरूषमेटा, बोथा, कन्हारगांव पटेलपारा, राउतपारा, नीचेपारा, दण्डवन में, पेयजल व्यवस्था हेतु 20 लाख 02 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है।

वहीं जिले के कन्या छात्रावास हाईस्कूल गरांजी, बालक आश्रम धौड़ाई, तोयनार, कन्या आश्रम रोहताड, बालक आश्रम बेड़मा, लंका, आदेर, कोडोली, काकावाड़ा में नलकूप खनन सह हैण्डपंप स्थापित हेतु 12 लाख 87 हजार रूपये स्वीकृत किया गया है तथा प्राथमिक शाला मड़मनार, झोरीगांव, पेरमापाल, नाउमुंजमेटा, बेड़माकोट, मिरीपारा, टिरकानार, खासपारा, ब्रेहबेड़ा, तोयामेटा, मुण्डाटिकरा, ज्ञान ज्योति शाला बड़कानार और छोटेडोंगर में पेयजल व्यवस्था हेतु 18 लाख 59 हजार रूपये नलकूप खनन सह हैण्डपंप स्थापना कार्य हेतु स्वीकृत किया गया है।

राज्य सरकार की इस पहल से न सिर्फ अधोसंरचना सुदृढ़ की जा रही है। साथ ही मूलभूत आवश्यकताओं जैसे पेयजल, नवीन भवन एवं शौचालय निर्माण इत्यादि की भी समूचित व्यवस्था की जा रही है, जिससे बच्चों में एक नया विश्वास जागृत होगा। जिले के छात्र छात्राओं को आश्रम शालाओं में पढ़ने के लिए बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह पहल महज योजनाओं की सूची में नहीं है, यह एक धरातल पर बदलाव की कहानी है। एक ऐसा बदलाव, जो बच्चों की शिक्षा से भविष्य को हकीकत में बदलने के लिए मददगार साबित होगा।

Share with your Friends

Related Posts