गुवाहाटी(ए)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि सिंगापुर पुलिसप्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले की जांच में सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच अब एक अहम चरण में पहुंच गई है। सरमा ने बताया कि सिंगापुर में रह रहे प्रवासी असमिया समुदाय का सहयोग भी लगातार बढ़ रहा है, जिससे जांच को नई दिशा मिल सकती है। उन्होंने कहा, सिंगापुर पुलिस हमारे अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है और जांच अब महत्वपूर्ण चरण में है। प्रवासी समुदाय की भूमिका इस मामले में अहम साबित हो सकती है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भारत और सिंगापुर के बीच सभी जरूरी दस्तावेज, फोरेंसिक रिपोर्ट और गवाहों के बयान साझा किए जा चुके हैं। इससे जांच प्रक्रिया को तेजी और पारदर्शिता मिल रही है।
सिंगापुर से मिल रहे सकारात्मक संकेत-सरमा
पत्रकारों से बात करते हुए सरमा ने कहा कि सिंगापुर में रह रहे असमिया समुदाय की ओर से हमें सकारात्मक संकेत मिले हैं। मैं फिलहाल ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकता, लेकिन उम्मीद है कि एक-दो दिनों में कुछ अच्छी खबर मिलेगी। प्रवासी असमिया समुदाय का एक हिस्सा जांच में सहयोग करने को तैयार है। सीएम ने बताया कि सिंगापुर पुलिस भी इस मामले में सक्रिय रूप से जांच कर रही है और उसने परिवारों से कई बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा, सिंगापुर पुलिस हमारे अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है।
उन्होंने परिवारों से पूछताछ की है। दोनों पक्ष पारदर्शी और गहन जांच के लिए प्रतिबद्ध हैं। सरमा ने यह भी बताया कि भारत के गृह मंत्रालय के माध्यम से सभी जरूरी दस्तावेज और सबूत — जैसे क्राइम सीन का रिकॉर्ड, फोरेंसिक रिपोर्ट और गवाहों के बयान सिंगापुर भेज दिए गए हैं। जांच के लिए जरूरी सभी दस्तावेज अब सिंगापुर के अटॉर्नी जनरल के पास हैं। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि भारत और सिंगापुर की संयुक्त जांच तथा प्रवासी असमिया समुदाय के सहयोग से इस हाई-प्रोफाइल मामले में सच्चाई जल्द सामने आएगी और न्याय पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित होगा।