Home देश-दुनिया एक साथ उठी बाप-बेटे की अर्थी… अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों की हुई मौत, जानें पूरा मामला

एक साथ उठी बाप-बेटे की अर्थी… अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों की हुई मौत, जानें पूरा मामला

by admin

जम्मू(ए)। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पिता और बेटे दोनों की मौत ने पूरे इलाके को शोक में डूबा दिया। बताया जा रहा है कि शबीर अहमद गनिया अपने बीमार बेटे साहिल अहमद (14) को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही बेटे ने पिता की गोद में दम तोड़ दिया। बेटे की मौत का यह सदमा शबीर सहन नहीं कर सके और दिल का दौरा पड़ने से उनकी भी मौत हो गई।

रास्ते में टूटी पिता की दुनिया

अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना बनिहाल के तैथर इलाके की है। 45 वर्षीय शबीर अपने बेटे को अस्पताल ले जा रहे थे, तभी साहिल की हालत बिगड़ गई और उसने पिता की गोद में ही दम तोड़ दिया। बेटे की मौत देखकर शबीर की तबीयत अचानक खराब हुई और कुछ ही देर में उन्होंने भी आखिरी सांस ली।

एक साथ उठे दो जनाजे, इलाके में पसरा मातम

सुबह दोनों के शवों को बनिहाल के उप-जिला अस्पताल लाया गया। घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में मातम का माहौल छा गया। परिवार के लोग बदहवास हैं और गांव के हर घर में शोक की लहर है।

यूपी से भी आया दर्दनाक मामला

वहीं उत्तर प्रदेश से एक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी नवजात बेटी की हत्या कर दी। वह बेटी के शव को झोले में भरकर नहर में फेंकने जा रही थी, तभी स्थानीय लोगों ने उसे देख लिया। महिला को तुरंत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।

Share with your Friends

Related Posts