Home देश-दुनिया जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीती 3 सीटें, BJP के खाते में आई 1 सीट

जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीती 3 सीटें, BJP के खाते में आई 1 सीट

by admin

नई दिल्ली(ए)। जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। केंद्र शासित प्रदेश की 4 सीटों में से 3 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने जीत दर्ज की, जबकि एक सीट पर बीजेपी ने बाजी मारी। राज्यसभा सीट नोटिफिकेशन-1 से एनसी के चौधरी रमजान विजेता बने, जबकि नोटिफिकेशन-2 से सज्जाद अहमद ने बीजेपी उम्मीदवार राकेश महाजन को हराकर जीत हासिल की। वहीं, नोटिफिकेशन-3 से शम्मी ओबेराय ने एनसी के लिए तीसरी जीत पक्की की।

सत शर्मा ने चौथी सीट जीती
बीजेपी उम्मीदवार सत शर्मा ने 32 वोट हासिल करते हुए चौथी और आखिरी सीट पर जीत दर्ज की। यह जीत उन्हें क्रॉस वोटिंग के जरिए मिली। सूत्रों के अनुसार, सत शर्मा को 4 क्रॉस वोट मिले, जबकि एनसी उम्मीदवार इमरान डार को केवल 22 वोट प्राप्त हुए।

86 विधायकों ने डाला वोट
राज्यसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर के 86 विधायकों ने मतदान किया। आप विधायक मेहराज मलिक, जो इस समय हिरासत में हैं, का डाक मतपत्र भी रिटर्निंग ऑफिसर को प्राप्त हुआ और मतगणना में शामिल किया गया। मतदान शाम 4 बजे समाप्त हुआ, जिसके बाद वोटों की गिनती शुरू हुई। इस बीच पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने मतदान से दूरी बनाए रखी।

क्रॉस वोटिंग से बिगड़ा समीकरण
नेशनल कॉन्फ्रेंस को कांग्रेस, पीडीपी, सीपीआई(एम) और निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त था, जिससे गठबंधन के पास 58 विधायक थे। ऐसे में माना जा रहा था कि एनसी चारों सीटें जीत लेगी, लेकिन क्रॉस वोटिंग ने परिणाम बदल दिया और बीजेपी ने एक सीट झटक ली। अब राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा गर्म है कि आखिर कौन से विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी को जीत दिलाई। हालांकि, इस पर आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Share with your Friends

Related Posts