Home छत्तीसगढ़ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर प्रदेशभर में होंगे विविध कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ लेकर एकता और अखंडता के संकल्प का किया जाएगा स्मरण

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर प्रदेशभर में होंगे विविध कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ लेकर एकता और अखंडता के संकल्प का किया जाएगा स्मरण

by admin

रायपुर। भारत के लौह पुरुष एवं देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को प्रदेश में “राष्ट्रीय एकता दिवस” मनाया जाएगा।

भारत सरकार, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार राज्य शासन द्वारा इस दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गृह विभाग को इस आयोजन का नोडल विभाग घोषित किया गया है।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और स्थानीय निकायों में पूर्वान्ह 10.30 बजे राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और नागरिकों को “राष्ट्रीय एकता शपथ” दिलाई जाएगी।

इसके साथ ही “रन फॉर यूनिटी”, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ, एकता पर आधारित प्रदर्शनियाँ, युवा रैलियाँ तथा जन-जागरूकता कार्यक्रम पूरे वर्ष भर अक्टूबर 2025 से अक्टूबर 2026 तक आयोजित किए जाएंगे, जिससे सरदार पटेल के योगदान और राष्ट्रीय एकता के महत्व को जन-जन तक पहुँचाया जा सके।

राज्य शासन ने सभी विभागों, जिलों और शासकीय संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर निर्धारित गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करें, ताकि सरदार पटेल के आदर्शों और एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संदेश को जन-सामान्य तक प्रभावी रूप से पहुँचाया जा सके।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें यह संदेश देता है कि एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है। उनके अटूट संकल्प और दूरदर्शी नेतृत्व ने देश की अखंडता को सुदृढ़ किया। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि इस अवसर पर हम सब मिलकर भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प लें।

Share with your Friends

Related Posts