Home छत्तीसगढ़ बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के लिए 297.70 लाख रुपये मंजूर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का मंत्री केदार कश्यप ने जताया आभार

बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के लिए 297.70 लाख रुपये मंजूर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का मंत्री केदार कश्यप ने जताया आभार

by admin

रायपुर। वित्तीय वर्ष 2025-26 में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के लिए 297.70 लाख रुपये की राशि मुख्यमंत्री सचिवालय (प्राधिकरण प्रकोष्ठ) द्वारा स्वीकृत की गई है। यह राशि प्राधिकरण द्वारा प्रस्तुत मांग संख्या-41 के अंतर्गत स्वीकृत करते हुए वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता व संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप की अनुशंसा पर प्रदान की गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का मंत्री श्री कश्यप ने आभार व्यक्त किया है।

स्वीकृत राशि बस्तर क्षेत्र में जनजातियों के कल्याण तथा आवश्यक अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए उपयोग की जाएगी। इन कार्यों में मुख्य रूप से पुल/पुलिया एवं अन्य निर्माण कार्य, सामुदायिक भवन एवं आवश्यक संरचनाएं, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास से जुड़े कार्य और जनजातीय समुदायों के उपयोग की अधोसंरचना संबंधी कार्य शामिल हैं। राशि की स्वीकृति के बाद कलेक्टर, जिला बस्तर/कोण्डागांव/ नारायणपुर को निर्धारित शर्तों के अनुसार पुनर्विनियोग की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी कार्य संबंधित नियमों, प्रक्रियाओं तथा वित्तीय सीमा का पालन करते हुए पूर्ण किए जाएंगे।

अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कार्य स्वीकृत स्थल पर ही किए जाएं। साथ ही साथ वनभूमि, राजस्व भूमि या निजी भूमि पर कार्य करने से पूर्व आवश्यक अनुमति सुनिश्चित की जाए और व्यय की स्थिति की रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत की जाए।मुख्यमंत्री सचिवालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्वीकृत राशि का उपयोग केवल स्वीकृत मदों के लिए ही किया जाए तथा कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होगी।

Share with your Friends

Related Posts