Home देश-दुनिया सिर्फ 20 रुपये में 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, सरकार की जबरदस्त स्कीम

सिर्फ 20 रुपये में 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, सरकार की जबरदस्त स्कीम

by admin

नईदिल्ली(ए)।  आम आदमी अक्सर महंगे बीमा प्रीमियम के चलते सुरक्षा कवच से दूर रह जाता है। ऐसे समय में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) उन लोगों के लिए राहत बनकर सामने आई है, जो कम आय के कारण बीमा का खर्च नहीं उठा पाते। केवल 20 रुपये सालाना में मिलने वाला 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा इस योजना को खास बनाता है। आइए नए नजरिए से समझते हैं कि यह योजना किसके लिए है और कैसे इसका लाभ लिया जा सकता है।

क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना?
यह सरकार द्वारा शुरू की गई दुर्घटना बीमा योजना है, जिसके तहत किसी व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु या स्थायी दिव्यांगता होने पर 2 लाख रुपये, जबकि आंशिक दिव्यांगता की स्थिति में 1 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उद्देश्य यह है कि गरीब और निम्न आय वर्ग के लोग भी सुरक्षा से वंचित न रहें।

 कौन लोग उठा सकते हैं योजना का लाभ?
-इस योजना में शामिल होने के लिए आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
-कोई भी भारतीय नागरिक, जो निर्धारित आयु सीमा में आता है, प्रीमियम भुगतान करके सीधे लाभार्थी बन सकता है।

बैंक खाता क्यों जरूरी है?
-PMSBY से जुड़ने के लिए आपके नाम पर किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में बचत खाता होना आवश्यक है।
-अगर किसी व्यक्ति के कई खाते हैं, तो वह केवल एक ही खाते से इस बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है।

कैसे कटता है प्रीमियम?
-20 रुपये का वार्षिक प्रीमियम आपके खाते से ऑटो-डेबिट के माध्यम से कटता है।
-इसके लिए बैंक को आपकी अनुमति जरूरी होती है, ताकि हर साल निर्धारित तारीख पर प्रीमियम अपने आप जमा हो जाए और पॉलिसी निरंतर चलती रहे।

क्यों है यह योजना खास?
-बेहद कम प्रीमियम में बड़ी सुरक्षा
-समाज के कमजोर वर्ग को आर्थिक सुरक्षा
-सरल प्रक्रिया और बिना किसी झंझट के ऑटो रिन्यूअल
-हर साल मात्र 20 रुपये में मानसिक शांति

Share with your Friends

Related Posts