Home छत्तीसगढ़ धान खरीदी पूर्ण पारदर्शी व्यवस्था के तहत की जारी, 46 प्रकरणों 4430 क्विंटल अवैध धान और 21 वाहन जब्त

धान खरीदी पूर्ण पारदर्शी व्यवस्था के तहत की जारी, 46 प्रकरणों 4430 क्विंटल अवैध धान और 21 वाहन जब्त

by admin

रायपुर। राज्य सरकार के निर्देशन पर जिले में अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने सभी अंतर्राज्यीय सीमाओं एवं चेकपोस्टों पर चौकसी को और मजबूत करते हुए 24 घंटे निगरानी की जा रही है। इसके तहत संदिग्ध वाहनों, परिवहन गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

पारदर्शी एवं निष्पक्ष धान खरीदी नीति के तहत अब तक बलरामपुर जिले में कुल 46 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें 4430 क्विंटल अवैध धान एवं 21 वाहनों को जब्त किया गया है, जो कि प्रशासन की सतत निगरानी तथा संयुक्त दलों की सक्रियता का परिणाम है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में सभी अंतर्राज्यीय एवं आंतरिक चेक पोस्टों पर भी टीमों को तैनात किया गया है। साथ ही प्रत्येक अनुविभाग में गठित निगरानी दल रात्रि कालीन गश्त के साथ ही आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच कर रहे हैं और मंडी अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्रवाई कर रही हैं। कलेक्टर ने आम नागरिकों एवं किसानों से अपील की है कि यदि अवैध धान परिवहन या भंडारण से संबंधित कोई भी संदिग्ध गतिविधि या सूचना मिले तो तुरंत सूचित करें, जिसससे सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Share with your Friends

Related Posts