Home छत्तीसगढ़ IIM रायपुर ने NTPC इलेक्ट्रॉन क्विज़ 2025-26 का रायपुर रीजनल राउंड जीता

IIM रायपुर ने NTPC इलेक्ट्रॉन क्विज़ 2025-26 का रायपुर रीजनल राउंड जीता

by admin

रायपुर। IIM रायपुर ने 12 दिसंबर, 2025 को पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायपुर में हुए NTPC इलेक्ट्रॉन क्विज़ 2025-26 के रायपुर रीजनल राउंड में जीत हासिल की। इस इवेंट में राज्य के अलग-अलग मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की 90 टीमों ने हिस्सा लिया था। जीतने वाली टीम में एस पी शांतनु और जीवन जिन जोस शामिल थे।

इस दिलचस्प और रोमांचक क्विज़ इवेंट में, अभय सेन और मानस चिलमवार वाली टीम NIT रायपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया; विकल्प बार्डकर और अरमान आरिफ वाली GEC बिलासपुर टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।

जीतने वाली टीम को 60000 रुपये मिले; दूसरी और तीसरी टीम को क्रमशः 40000 रुपये और 20000 रुपये मिले। सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 04th, 05th और 06th नंबर पर रहने वाली टीमों को 8000/- रुपये दिए गए।

क्विज़ कॉम्पिटिशन ऑन-स्पॉट रिटन राउंड से शुरू हुआ, जिसके बाद ऑडियो-विजुअल/बज़र राउंड हुआ, जिसे जाने-माने क्विज़ मास्टर  गौतम बोस ने कंडक्ट किया।

रीजनल राउंड की टॉप दो टीमें अब सेमी-फ़ाइनल और नेशनल फाइनल में आगे बढ़ेगी, जो क्रमशः 18th और 19th दिसंबर 2025 को नोएडा में होने वाला है।

इससे पहले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए, दिवाकर कौशिक, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (WR-II) और सीईओ-NSPCL ने कहा कि NTPC न केवल देश को ऊर्जा उपलब्ध कराता है, बल्कि इलेक्ट्रॉन क्विज़ जैसी आकर्षक और प्रेरक प्रस्तुतियों के माध्यम से युवा दिमागों की प्रतिभा को भी जागृत करता है। उन्होंने आगे कहा कि इन युवा प्रतिभागियों द्वारा दिखाई गई उत्साह और तैयारी भारत की तकनीकी और प्रबंधकीय प्रतिभा के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाती है।

इस कार्यक्रम  बिलाश मोहंती, AGM-HR और अन्य NTPC अधिकारियों के साथ-साथ राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग और प्रबंधन संस्थानों के छात्रों से भरे बड़े दर्शक वर्ग की मौजूदगी में आयोजित हुआ।

Share with your Friends

Related Posts