Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड का शानदार आयोजन: कोंडागांव के धनकुल एथनिक रिसॉर्ट में 16 दिसंबर को पेंटिंग प्रतियोगिता, विजेताओं को आकर्षक नगद पुरस्कार

छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड का शानदार आयोजन: कोंडागांव के धनकुल एथनिक रिसॉर्ट में 16 दिसंबर को पेंटिंग प्रतियोगिता, विजेताओं को आकर्षक नगद पुरस्कार

by admin

रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड राज्य की स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 8 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक विशेष गतिविधियों और प्रतियोगिताओं की भव्य श्रृंखला आयोजित कर रहा है। प्रदेश के विभिन्न पर्यटन केंद्रों, रिसॉर्ट्स और पर्यटन बोर्ड के प्रधान कार्यालय रायपुर में रचनात्मक कार्यक्रमों का दौर चल रहा है। इनका मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।

इसी कड़ी में पर्यटन बोर्ड 16 दिसंबर 2025 को कोंडागांव में स्थित धनकुल एथनिक रिसॉर्ट में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 3 हजार रुपये नगद, द्वितीय को 2 हजार रुपये तथा तृतीय को 1 हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र भी भेंट किए जाएंगे।

प्रचार सामग्री में स्थान और व्यापक पहचान का अवसर

प्रतियोगिता के दौरान कैद किए गए छायाचित्रों और वीडियो को छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की प्रचार सामग्री तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रमुखता से स्थान दिया जाएगा। इससे प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। ये आयोजन न केवल स्थानीय पर्यटन को गति देंगे, बल्कि युवाओं में कला के प्रति उत्साह भी जगाएंगे। पर्यटन बोर्ड ने राज्य के युवाओं, पर्यटकों और आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। विस्तृत जानकारी के लिए 89823-25900 पर संपर्क किया जा सकता है।

Share with your Friends

Related Posts