रायपुर। छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता जगत में एक महत्वपूर्ण अध्याय उस समय जुड़ गया, जब केंद्र सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) से मान्यता प्राप्त प्रदेश की एकमात्र न्यूज एजेंसी राष्ट्रीय न्यूज सर्विस (आरएनएस) ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया। 16 दिसंबर को आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान आरएनएस ने डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म का शुभारंभ कर समाचार संप्रेषण के आधुनिक युग में सशक्त कदम रखा।
संस्कार और सरोकार के साथ हुआ आयोजन का शुभारंभ
रायपुर के शांति नगर स्थित वीमतरा हॉल में आयोजित समारोह का शुभारंभ लक्ष्मण शुक्ला एवं आरएनएस के प्रधान संपादक राजेंद्र शुक्ला द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मंच संचालन के साथ कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाते हुए स्वराज दास ने अतिथियों का स्वागत किया और आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की।
आरएनएस की 25 वर्ष की यात्रा: संघर्ष से सशक्त पहचान तक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संपादक हर्ष शुक्ला ने आरएनएस की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आरएनएस ने हमेशा निष्पक्षता, तथ्यपरक रिपोर्टिंग और जनहित को प्राथमिकता दी है। डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ उन्होंने संस्था के विस्तार और पत्रकारिता के बदलते स्वरूप के साथ कदमताल बताया।
राजनीतिक नेतृत्व ने की पत्रकारिता की भूमिका की सराहना
समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी हेमंत पाणिग्रही तथा जगदलपुर महापौर संजय पांडे उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में दीपक बैज ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका केवल सूचना देने तक सीमित नहीं होती, बल्कि वह समाज को दिशा देने का कार्य भी करता है। उन्होंने आरएनएस को 25 वर्षों तक निरंतर सक्रिय रहने पर बधाई दी।
वहीं हेमंत पाणिग्रही ने कहा कि आरएनएस ने राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर पत्रकारिता की विश्वसनीयता को बनाए रखा है, जो इसे विशिष्ट बनाती है।
संभाग प्रमुखों और वरिष्ठ पत्रकारों की सशक्त आवाज
आरएनएस के बस्तर संभाग प्रमुख केशव सलाहोत्रा ने कहा कि पत्रकारिता का असली उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक सच्ची जानकारी पहुँचाना है। उन्होंने बस्तर क्षेत्र में आरएनएस के प्रयासों को उल्लेखनीय बताया।
सरगुजा संभाग प्रमुख कृष्ण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारों को बदलते समय में भी नैतिक मूल्यों और निष्पक्षता को नहीं छोड़ना चाहिए।
वरिष्ठ पत्रकार संदीप शर्मा ने 25 वर्षों के सफर को याद करते हुए कहा कि संगठन की सफलता एकजुट प्रयास और ईमानदार कार्यशैली का परिणाम है। इस अवसर पर दीपक शर्मा, अभिनेष त्रिपाठी, सुरेन्द्र साहू सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपने विचार साझा किए।
पत्रकारिता के स्तंभों का सम्मान
रजत जयंती समारोह के दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही श्रमबिंदु के प्रधान संपादक शिव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार रामा राव और सुरेन्द्र त्रिपाठी को पत्रकारिता में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
आरएनएस परिवार से जुड़े पत्रकारों — अवधेश पुरोहित (मध्यप्रदेश प्रमुख), केशव सलाहोत्रा, कृष्ण सिंह, सतेंद्र पंथ, एच.डी. महंत, अभिनेष त्रिपाठी, दीपक शर्मा, किशन माघेंद्र, उमेश शर्मा, राजीव शर्मा, लोकेश, भूपेन्द्र सिंह, तरुण सरदार सहित अन्य — को भी मंच पर सम्मान प्रदान किया गया।
डिजिटल मीडिया टीम को मिली नई पहचान
डिजिटल मीडिया में नवप्रवेश करने वाले रिपोर्टरों को माइक आईडी प्रदान कर उन्हें औपचारिक रूप से आरएनएस डिजिटल टीम से जोड़ा गया।
राज्यभर से पत्रकारों की रही भागीदारी
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक पंडा (उत्कल मेल), संजय यदु, हरीश पटेल, रमाकांत सिन्हा, आशीष श्रीवास्तव, रफीक खान, शालिक, वंशिका, तान्या सहित रायपुर, भिलाई और दुर्ग से बड़ी संख्या में पत्रकारों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
आरएनएस की रजत जयंती समारोह न केवल अतीत की उपलब्धियों का उत्सव रहा, बल्कि डिजिटल मीडिया के शुभारंभ के साथ भविष्य की पत्रकारिता के लिए एक सशक्त संकल्प भी बना।