Home खेल कोहली ने तोड़ा सचिन और संगाकारा का बड़ा रिकॉर्ड, सबसे तेज 28000 रन बनाने वाले बने बल्लेबाज

कोहली ने तोड़ा सचिन और संगाकारा का बड़ा रिकॉर्ड, सबसे तेज 28000 रन बनाने वाले बने बल्लेबाज

by admin

नईदिल्ली(ए)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शुरुआत करते हुए एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। पारी के दौरान 25 रन बनाते ही कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए।

सबसे खास बात यह रही कि विराट कोहली ने यह उपलब्धि सबसे कम पारियों में हासिल की। उन्होंने 624 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 28 हजार रन पूरे किए, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 644 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।

सचिन का रिकॉर्ड टूटा, विराट बने सबसे तेज
विराट कोहली ने इस उपलब्धि के साथ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का सबसे तेज 28 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ तीन बल्लेबाज ही 28 हजार से ज्यादा रन बना पाए हैं—सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा और अब विराट कोहली।

संगाकारा को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर पहुंचे कोहली
इतना ही नहीं, विराट कोहली ने पारी के 42वें रन के साथ श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा को भी पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में उनसे आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही मौजूद हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 34,357 रन बनाए हैं और लंबे समय से शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। कुमार संगाकारा ने 28,016 रन बनाए थे, जिन्हें विराट कोहली ने पार कर लिया है।

कम पारियों में बड़ी उपलब्धि
विराट कोहली की इस उपलब्धि को और खास बनाता है उनका कम पारियों में यह मुकाम हासिल करना। जहां संगाकारा ने 666 पारियों और सचिन तेंदुलकर ने 644 पारियों में 28 हजार रन पूरे किए थे, वहीं कोहली ने सिर्फ 624 पारियों में यह रिकॉर्ड बना दिया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर – 34,357 रन
विराट कोहली – 28,017+ रन
कुमार संगाकारा – 28,016 रन
रिकी पोंटिंग – 27,483 रन
महेला जयवर्धने – 25,957 रन

विराट कोहली का यह कीर्तिमान न सिर्फ भारतीय क्रिकेट, बल्कि विश्व क्रिकेट के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ता है।

Share with your Friends

Related Posts