113
पर्थ। भारत को बल्लेबाजों की नाकामी के कारण दूसरे टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में गुरुवार को यहां पश्चिम आस्ट्रेलिया से 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। पूर्व विश्व चैंपियन भारतीय टीम 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 132 रन ही बना पाई। भारत ने पहला अभ्यास मैच 13 रन से जीता था। डी आर्सी शॉर्ट ने 38 गेंदों में 52 रन बनाए और निक हॉब्सन ने 41 गेंदों में 64 रन की पारी खेली जिससे पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 168 रन बनाए।