Home देश-दुनिया केरल को मिलेगा एम्स, लेकिन सही समय और स्थान पर, नड्डा बोले- केवल भाजपा ही विचारधारा आधारित पार्टी

केरल को मिलेगा एम्स, लेकिन सही समय और स्थान पर, नड्डा बोले- केवल भाजपा ही विचारधारा आधारित पार्टी

by admin

तिरुवनंतपुरम(ए)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को केरल को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) मिलने की पुष्टि की, लेकिन सही समय और सही स्थान पर। नड्डा ने दक्षिणी कोल्लम जिले में भाजपा राज्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य को एम्स मिलेगा, हालांकि लंबित मांग के विशेष विवरण पर कोई टिप्पणी नहीं की।

केरल में एम्स की स्थापना को लेकर लंबित बहस जारी है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि राज्य को एम्स से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मंसुख मंडाविया और नड्डा ने इस मांग को सकारात्मक रूप से देखा है। केंद्रीय वित्त विभाग इस परियोजना पर विचार कर रहा है, और स्थान को लेकर बहस के कारण निर्माण रोकना उचित नहीं।

राजनीतिक दलों की वैचारिक स्थिति
नड्डा ने बैठक में कहा कि सभी राजनीतिक दल अपनी वैचारिक जमीन खो चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल भाजपा ही विचारधारा-आधारित और कैडर-आधारित पार्टी है। नड्डा ने कहा कि वामपंथ अब वामपंथ नहीं रहा, दक्षिणपंथ अब दक्षिणपंथ नहीं रहा। क्षेत्रीय दल पारिवारिक दल बनते जा रहे हैं।

राष्ट्रीय मुद्दों पर भाजपा की स्पष्टता
भाजपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और तीन तलाक जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर हमेशा स्पष्ट रही है। उन्होंने संगठनात्मक तैयारियों, स्थानीय निकाय चुनावों और केरल में पार्टी के जमीनी नेटवर्क को मजबूत करने पर चर्चा की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए नड्डा
बैठक से पहले नड्डा कोल्लम में आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी की 72वीं जयंती समारोह में भी शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को संबोधित कर आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश दिए। राज्य में एम्स की स्थापना जनता की लंबे समय से प्रतीक्षित मांग है। स्थानीय प्रशासन और केंद्र सरकार के बीच समन्वय के बाद ही परियोजना के कार्य शुरू होंगे। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में यह कदम केरल के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

Share with your Friends

Related Posts