Home देश-दुनिया मोदी कैबिनेट ने रबी बुवाई से पहले किसानों को दिया बड़ा तोहफा, गेहूं का MSP 160 रुपये बढ़ाया

मोदी कैबिनेट ने रबी बुवाई से पहले किसानों को दिया बड़ा तोहफा, गेहूं का MSP 160 रुपये बढ़ाया

by admin

नईदिल्ली(ए)। देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिए बुधवार शाम बड़ी खुशखबरी लेकर आई। गेहूं की बुवाई से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में ₹160 प्रति क्विंटल की बंपर बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। इस फैसले के बाद अब गेहूं का सरकारी रेट ₹2585 प्रति क्विंटल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में रबी फसलों की MSP पर यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, जिससे पंजाब समेत देशभर के किसानों के चेहरे खिल गए हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि मार्केटिंग ईयर 2026-27 के लिए गेहूं का MSP ₹2425 से बढ़ाकर ₹2585 प्रति क्विंटल कर दिया गया है। यह 6.59% की सीधी बढ़ोतरी है। यह बढ़ा हुआ रेट किसानों को उस फसल पर मिलेगा, जिसकी बुवाई अब अक्टूबर के अंत से शुरू होगी और जिसकी सरकारी खरीद अप्रैल 2026 से की जाएगी।

सरकार का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब किसान रबी फसलों की बुवाई की तैयारियों में जुटे हैं। MSP में इस बढ़ोतरी से न केवल किसानों को अपनी फसल की बेहतर कीमत मिलेगी, बल्कि उन्हें ज्यादा रकबे में गेहूं की खेती करने के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा। सरकार ने इस साल गेहूं के रिकॉर्ड 119 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य भी रखा है।

MSP में ₹160 की इस सीधी बढ़ोतरी का फायदा किसानों की आय पर पड़ेगा। इससे उन्हें फसल पर बढ़ते लागत खर्च से राहत मिलेगी और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से कृषि क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बनेगा और किसान ज्यादा उत्साह के साथ खेती में निवेश कर सकेंगे।

Share with your Friends

Related Posts