Home फीचर्ड राशिफल 25 सितम्बर : मेष और तुला समेत 4 राशियों के लिए सफलतादायक है दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल

राशिफल 25 सितम्बर : मेष और तुला समेत 4 राशियों के लिए सफलतादायक है दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल

by admin
  • मेष- कुटुम्ब सुख, दायक कार्य, सामाजिक जिम्मेदारियाँ बढ़ेगी, समय पर कार्य बना लें।
  • वृष- शत्रु बाधा डालेगा, विजय मिले, स्त्री संतान आदि का सुख मिलेगा, दामपत्य जीवन सुखी होगा।
  • मिथुन – पारिवारिक सुख, आंनद की प्राप्ति होगी, धार्मिक कार्य का पुण्य लाभ मिलेगा।
  • कर्क- उच्च वर्ग का सान्ध्यि प्राप्त होगा, राजनेता का सहयोग प्राप्त होगा, रुके कार्य बनेंगे।
  • सिंह- बिना कारण दुख झंझट का योग हैं, घर से हानि भी है, समय लाभ होगा।
  • कन्या- अध्ययन कार्य में सफलता, शारीरिक कष्ट से दुर्घटना बढ़ सकती हैं, ध्यान रखे।
  • तुला- सामाजिक कार्यों में रुचि, वायु उदर विकार नेत्र पीड़ा, कष्ट प्रतिष्ठा में कुछ हानि होगी।
  • वृश्चिक- नवीन पद की प्राप्ति, बेरोजगारी से छुटकारा मिलेगा, पति या पत्नी को सुख मिलेगा।
  • धनु- शत्रु वृद्धि, स्त्री संतान से सुखी रहेंगे, शान शौकत में व्यय अवश्य होगा।
  • मकर- मानसिक उद्विघ्नता, निर्णय का अभाव, शारीरिक अशांति, विरोध होगा।
  • कुंभ- विभिन्न रोगों से शारीरिक पीड़ा बनी रहेगी, पत्नी से संबंध अच्छे नहीं रहेंगे।
  • मीन- सामान्य धन का लाभ होगा, खर्च की अधिकता रहेगी, पारिवारिक प्रगति के कार्य अवश्य ही होंगे।
Share with your Friends

Related Posts