Home छत्तीसगढ़ HTC परिवार की पहल ने जीता लोगों का दिल, श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब, इंद्रजीत सिंह बोले-पिता के आदर्शों पर चलकर करूंगा जनसेवा

HTC परिवार की पहल ने जीता लोगों का दिल, श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब, इंद्रजीत सिंह बोले-पिता के आदर्शों पर चलकर करूंगा जनसेवा

"मानवता की मिसाल बनी स्व. बीरा सिंह की पुण्यतिथि – HTC परिवार ने निभाई समाज की जिम्मेदारी", जरूरतमंदों के लिए शव वाहन और बॉडी फ्रीजर की मुफ्त सेवा शुरू

by admin

भिलाई। छत्तीसगढ़ के प्रमुख समाजसेवी रहे हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के सेठ स्व. बीरा सिंह की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज भिलाई में एक बड़ा आयोजन संपन्न हुआ. जिसमें राजनीतिज्ञों, समाजसेवियों, ट्रांसपोर्टरों, पत्रकारों, गुरूद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों के साथ-साथ अन्य समाज के पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के युवा संचालक एवं भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह “छोटू” द्वारा सेठ स्व. बीरा सिंह हॉस्पिटल जीई रोड के प्रांगण में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समाज के हर वर्ग के लोगों ने अपनी उपस्थिति देकर स्व. बीरा सिंह के कार्यो को स्मरण किया. स्व. बीरा सिंह के सुपुत्र इंद्र जीत सिंह “छोटू” ने इस अवसर पर कहा कि वे अपने पिता के बताए रास्ते पर चलते रहेंगे और लोगों के हित के लिए सदैव अपना योगदान देते रहेंगे. छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर HTC परिवार ने शहर के लोगों के लिए महत्वपूर्ण सौगात दी है.

जरूरतमंद लोगों को मिलेगा नि:शुल्क बॉडी वाहन और फ्रीजर

HTC परिवार जरूरतमंद लोगों के लिए एक शव वाहन और दो बॉडी फ्रीजर निःशुल्क उपलब्ध कराए गए हैं. शव वाहन पावर हाउस स्थित एसबीएस हॉस्पिटल परिसर में रहेगा. एक शव फ्रीजर कोहका स्थित गुरुद्वारा में और दूसरा शव फ्रीजर सुपेला स्थित गुरुद्वारा कमेटी को सौंपा गया है. गुरुद्वारा प्रबंधन समिति से जरूरतमंद लोग संपर्क कर बॉडी फ्रीजर की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे. जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. नागरिक इस नंबर पर संपर्क कर तुरंत शव वाहन की नि:शुल्क सेवा प्राप्त कर सकेंगे. महिलाओं को स्वावलंबी बनाने सिलाई मशीन और विकलांग लोगों को ट्राइसिकल वितरण किया गया. HTC परिवार के द्वारा विभिन्न समाज के समाज प्रमुखों और SBS हॉस्पिटल के डॉक्टरों को शॉल एवं गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में भिलाई नगर निगम के सभापति केशव बंटी साहू, सरयूपारीय ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्रा, ट्रांसपोर्टर गनी खान, छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल, यादव समाज के अध्यक्ष जगन्नाथ यादव (पहलवान), छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद के अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा, भाजपा नेता प्रवीण पांडे, स्व. बीरा सिंह की पत्नी श्रीमती कुलवंत कौर, सर्वसमाज कल्याण समिति के महासचिव मलकित सिंह लल्लू, कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी सहित कैप वन सुपेला, कोहका, सेक्टर-6 गुरूद्वारे के प्रबंधक समिति के सदस्यगण, चैंबर ऑफ कॉमर्स महिला विंग के अध्यक्ष श्रीमती सुमन कनौजे, सचिव श्रीमति पाणिग्रही, कलार समाज, साहू समाज, सतनामी समाज के प्रमुखजन सहित बड़ी संख्या में अन्य समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts